Hamraaz Payslip Password – pdf file का पासवर्ड जाने

क्या आपने अपनी Hamraaz Payslip फाइल डाउनलोड कर ली है और आप उसे खोलना चाहते है लेकिन आपको उसका पासवर्ड नहीं पता है तो इस लेख में हम आपको पेयस्लिप का पासवर्ड क्या होता है यह बताने वाले है।

विषयHamraaz Payslip pdf File Password
पोर्टलHamraaz
अधिकृत
वेबसाइट
hamraazmp8.gov.in

Hamraaz Payslip pdf फाइल का पासवर्ड क्या होता है?

अगर आपने hamraaz payslip डाउनलोड कर ली है तो आपको उसे खोलने के लिये निचे बताये गये पासवर्ड के दो तरीके इस्तेमाल करने है।

  1. हमराज़ पेयस्लिप का पासवर्ड आपके पैन कार्ड के पहले चार अक्षर और आर्मी भर्ती की तिथि यह होता है उदाहरण के लिए अगर यदि आपका पैन कार्ड नंबर MGAPT4325T है तो पहले चार अक्षर यानि MGAP और आर्मी भर्ती तिथि 17/01/2010 (DDMMYY) है तो आपका पासवर्ड MGAP17012010 होगा।
  2. अगर उपर दिया गया पासवर्ड का तरीका काम नहीं कर रहा है तो आपको केवल अपना पूरा पैन कार्ड नंबर करना है उदाहरण के लिये यदि आपका पैन कार्ड नंबर MGAPT4325T है तो अपना पुरा पैन कार्ड नंबर MGAPT4325T पासवर्ड के रूप में दर्ज करे।
  • अपने पैन कार्ड के अक्षर कैपिटल लेटर में दर्ज करे।
  • अपनी आर्मी भर्ती की तिथि DDMMYY इस फॉर्मेट में दर्ज करे।

हमें उम्मीद है की आपने उपर दी गयी सूचनाओ का पालन करके अपना पेयस्लिप की फाइल खोल ली होगी।